कल दिनांक 21 अक्टूबर को तरारी पंचायत के ग्राम बेलाढी में माता लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (आर्केस्ट्रा )का आयोजन किया गया ।इस आयोजन का उदघाटन युवा राजद प्रधान महासचिव सह मुखिया कुणाल प्रताप ने किया। इस मंच पर युवा राजद नेता राजकिशोर राय , उपमुखिया अजय सिंह ,रवि कान्त पटेल ,लक्ष्मण पटेल ,विकास कुमार ,सागर कुमार मौजूद थे ।इस आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक पटेल ने खुशी जाहिर की। कुणाल प्रताप ने कार्यक्रम आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया और बोला कि इससे भी अच्छे से अच्छे कार्यकर्म करवाइए मैं आपके साथ हूँ ।साथ ही साथ सारे दर्शकों को भी शांति से कार्यक्रम देखने कि अपील कि
