भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने बताया कि लगभग दाउदनगर के सभी पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।सक्षम पदाधिकारियो को चाहिये कि सभी जनप्रतिनिधि को बुलाकर बैठक कर गांव व कस्बों में शौचालय निर्माण में तेजि लायें।श्री तिवारी ने बताया कि प्रखंड विकाश पदाधिकारी के नेतृत्व में हर पंचायत मुख्यालय पर आमसभा लगाकर समाज के प्रतिष्टित लोगो तथा जनप्रतिनिधियों के बीच यह संदेश आम जनता के बीच देने का काम करें।ताकि जब मेरा गांव,मेरा पंचायत,मेरा प्रखंड,मेरा जिला,राज्य टैब देश जा कर स्वक्ष होगा।शौचालय निर्माण के लिए दिए जाने वाले बारह हजार रुपये की राशि को आम लोगों तक देने के लिए सरल उपाय निकालें।श्री तिवारी ने जिले के जिला पदाधिकारी से मांग की है।कि जिस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा दो क़िस्त में जाता है।उसी तरह से शौचालय निर्माण का पैसा पहले छः हजार रुपये लाभुक के खाते में भेजना चाहिए।अगर लाभुक शौचालय निर्माण के कार्य पूर्ण कर ले शेष बचे छः हजार रुपए को पुनः उसके खाते में देने का प्रावधान सुनिश्चित कराने की व्यवस्था करें।श्री तिवारी ने बताया कि सक्षम पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के नीति और नियत साफ हो जाय तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का ये योजना स्वक्ष भारत निर्माण को कोई रोक नही सकता।