
श्री कृष्ण युवा क्लब अकबरपुर में आज गोवर्धन पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया ।बसंत कु सिंह ने कहा कि अकबरपुर में पूजा का आयोजन सभी ग्रामीणों की सहयोग से होता है जिससे समाज मे भाईचारा बनाये रखने में बहुत ही सहायता मिलती है।भगवान श्री कृष्ण की बहुत ही खूबसूरत मूर्ति यह लगा हुआ है।ग्रामीण बसंत कु सिंह, राजद प्रदेश महासचिव अरविंद यादव, मोतीलाल यादव, प्रकाश कु, बृजेश कु, राजेश कु, उमेश यादव,शिवशंकर यादव आदि ग्रामीणों ने बहुत ही शानदार तरिके से पूजा का आयोजन किया।।