
दाउदनगर पुलिस ने गुरुवार की रात शराब के नशे में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की रात अंछा गांव से दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है । वह शराब के नशे में हल्ला हंगामा व गाली गलौज कर रहा था।दूसरी ग्रिफ्तारी सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर परिषद कार्यालय के पास से शराब के नशे में धुत शहर के महावीर चबूतरा वार्ड संख्या 14 निवासी छोटू कुमार को किया है।
वही थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में
दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 15 रामनगर से शराब के नशे में विजय प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है ।तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने थाना लाया और ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में चिकित्सीय जांच कराई गई। चिकित्सीय जांच में अल्कोहल की पुष्टि के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।