कराटेबाज़ सुरभी पर निर्माणाधीन फ़िल्म समाज में लाएगी बदलाव

कराटेबाज़ सुरभी पर बन रही लघु फ़िल्म की शूटिंग अपने शबाब पर है। अब तक इस फ़िल्म के लिए आधा शूटिंग कर लिया गया है। चार दिनों की शूटिंग के दौरान दो दिन औरंगाबाद ज़िला के सीता थापा और दो दिन गया में शूट किया गया। धर्मवीर फ़िल्म एण्ड टीवी प्रोडक्शन के बैनर तले इस फ़िल्म की शूटिंग की जा रही है। इस फ़िल्म के निर्देशक श्री धर्मवीर भारती से बातचीत के दौरान फ़िल्म से जुड़ी कई अहम बातें पता चली।

अभी इस फ़िल्म की शूटिंग छह दिन बाक़ी है जिसमें 2 दिन औरंगाबाद, 2 दिन गया, 2 दिन पटना में शूटिंग की जाएगी।

इस फ़िल्म में दाउदनगर के कलाकारों को भी मौक़ा मिला है। उन कलाकारों में मधुलिका रानी संतोष अमन, संदीप सिंह, गोविंद राज मुख्य रूप से शामिल हैं। इस फ़िल्म के कहानीकार औरंगाबाद में लेखक एवं कलाकार सोनू अग्रहरि हैं। इस फ़िल्म की कहानी के माध्यम से समाज में एक बेहतर संदेश देने का प्रयास है। हक़ीक़त से जुड़ी इस फ़िल्म के कहानी का मुख्य आधार एक निडर कराटेबाज़ लड़की है। एक लड़की होकर छोटे से शहर में कराटे सिख कर समाज की बुराइयों से लड़ती है साथ ही दूसरी लड़कियों को भी कराटे के लिए प्रेरित करती है।

इस फ़िल्म को एक लघु फ़िल्म के रूप में रिलीज़ किया जाएगा। इसी वर्ष दिसम्बर के महीने में इस फ़िल्म को रिलीज़ करने की तैयारी है। ऐसा अनुमान है कि इस फ़िल्म को आधा घंटा से चालीस मिनट का रखा जाएगा। इस फ़िल्म को इंटर्नेट मीडिया ख़ास कर Youtube के ज़रिए दर्शकों तक पहुँचाया जाएगा। धर्मवीर प्रोडक्शन के सभी फिल्मों के तरह इस फ़िल्म को भी नेशनल और इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भेज जाएगा। प्रोडक्शन टीम में दाउदनगर से संकेत सिंह, पप्पू कुमार तथा हसपुरा की पिंकी कुमारी शामिल हैं। वहीं दाउदनगर की दीपा रानी को इसमें मेकप कार्य सिखने का मौक़ा मिल रहा है।

One comment on “कराटेबाज़ सुरभी पर निर्माणाधीन फ़िल्म समाज में लाएगी बदलाव
  1. Sandip singh says:

    Thanks irshad bahiya

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.