
शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:
युवा राजद दाउदनगर के द्वारा गरीबों की बस्ती में जाकर दिए और मिठाइयाँ बाँटी गईं। बेलहाड़ी के महदलित गाँव में घर घर जाकर मिट्टी के दिए तथा ग़रीब बच्चों को मिठाइयाँ दी गईं। मौके पे युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के आदरणीय नेता हमेशा ग़रीबों की मदद करने को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि युवा सोंच रखने वाले तेजस्वी यादव और तेज़ प्रताप यादव हम सबके लिए प्रेरणा का श्रोत हैं। इसी प्रेरणा से ओतप्रोत होकर ग़रीबों की मदद हेतु दिवाली के मौक़े पर ग़रीबों के बस्ती में पहुँच कर दिए और मिठाइयाँ दे रहे हैं। अरुण कुमार के साथ साथ मौके पर युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार, मनु यादव, संजीत यादव, सुजीत कुमार, लक्ष्मण पासवान, शिव पासवान इत्यादि मौजूद थे।
बहुत ही नेक कार्य