राशिद ईमाम की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय की कमी है। जिसके कारण आमलोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक ये समस्या बाजार में देखने को मिलता है जब ग्रामीण क्षेत्रों (दूर-दराज) से त्यौहार, शादी या आये दिन लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं।प्रतिदिन लोग बाजार करने 4000 से 5000 के संख्या में लोग आते हैं। लेकिन इनके लिए शहर के बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से परेशानी होती है। खास कर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।पुरुष तो दिवार के इधर-उधर किसी कोने पर जा कर शौच कर लेते है। इससे गन्दगी फ़ैल जाती है। हमारे शहर के नगर परिषद के परिषद चुनाव के समय वार्ड पार्षद के उम्मीदवार वादे तो करते हैं लेकिन पूरा नही करते है। जिससे लोगो को ये मुसीबत झेलना पड़ता है।
