राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2017 को दाऊदनगर के बाजार सिमिति के पास बस और क्विड में जोरदार टक्कर हुई। यह घटना आज दोपहर की है, केदार सिंह अपने क्विड कार गाड़ी नं०:- BR01D – F0476 से कैथी से रेपुरा होते हुए वापस अपने घर आ रहे थे तभी बाजार सिमिति के पास पवन नामक बस जिसका नं०: BR26B – 4379 सामने से दोनों गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुआ। टक्कर के दौरान क्विड कार में बैठे कुर्बान बिगहा, तरारी निवासी केदार सिंह उम्र 70 वर्ष और छोटू कुमार उम्र 22 वर्ष घायल हो गये। दोनों को दाऊदनगर पीएचसी में इलाज के लिए दिया गया।
