कुशल युवा कार्यक्रम के छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली

दिवाली के अवसर पर दाउदनगर स्थित वीसीएसआरएम में कुशल युवा कार्यक्रम के छात्राओं के बीच रंगोली बनाने की प्रतोयोगिता रखी गई। रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में मंजू, अंजली, नेहा, दुर्गावती, सिमरन, रेखा, अलका, प्रीति, प्रियंका, निहारिका ने हिस्सा लिया। सर्वश्रेष्ठ रंगोली का ख़िताब सिमरन और रेखा ने जीता।

संस्था के निदेशक रौशन कुमार एवम् आलोक टण्डन ने छात्रों को अपने आसपास के जगह को स्वच्छ रखने एवं दिवाली के मौक़े पर पटाखे फोड़ने जैसी कुरिती को त्यागने की बात कही।

बताया गया कि बच्चों के आत्मबल को मजबूत करने के साथ-साथ उनके अंदर छिपि प्रतिभा को निखारने के लिए संस्था समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इस कार्यक्रम में संस्था के फैकेल्टी रौशन कुमार , धीरज कुमार, सोनू, रवि, वन्दना कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कोडिनेटर सतीश पाठक ने किया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.