
दाउदनगर पटना रोड एनएच 139 से सटे बढ़का बिगहा यानी मख़मलपुर गाँव में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति से जुड़े सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पाँच वर्षों से यहाँ लक्ष्मी पूजा पंडाल बनाकर धूम धाम से किया जाता है। पंडाल में आज मूर्ति रखी गई। श्रधा के भाव से ग्रामीण पूजा में शामिल होते हैं और आयोजन से ख़ुश दिख रहे हैं। आयोजन समिति में सोनू के अलावा चंद्रा, प्रिन्स, सुनील, छोटू दीपक इत्यादि शामिल हैं।