
अभाविप की बारुण इकाई एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा दीपावली की अग्रिम संध्या यानी छोटी दिवाली पर केशव सिंह यादव कॉलेज के प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। शहीदों के सम्मान में एक दीप, शहीदों के नाम कार्यक्रम अभाविप कार्यकर्ता संजीत कुमार मेहता के नेतृत्व में किया गया।
संजीत कुमार ने बताया की जो देश के लिए सीमा पर देश के सुरक्षा के लिये अपनी जान न्योछावर कर देते हैं, दिन रात सीमा पर हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते हैं। उन वीर शहीदों को सच्ची श्रधांजलि अर्पित करते हुए एक दीप शहीदों के नाम पर जलाया जाए। अभाविप नगर अध्यक्ष राकेश रौशन कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सन्देश दिया जा रहा है। जिनके वजह से हम सभी अपने घरो में सुरक्षित दीवाली मना रहे हैं उन वीर शहीदों के स्मृति में एक अतिरिक्त दीप अपने घर में जलाएं। इस अवसर पर उदय प्रसाद सिंह, अभाविप नगर मंत्री अभिमन्यु पाण्डेय, नगर सह मंत्री शिवकांत कुमार, रौशन कुमार, बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, सचिव मनोज कुमार, छठु सिंह, रविशंकर सिंगज, उमेश कुमार, मोहन पाण्डेय, रघुवंश पाण्डेय, संजय सिंह, कमेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, शशि मौर्या समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मिट्टी के 101 दीया जलाकर देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि अर्पित की। अपने अपने घर पर एक अतिरिक्त दीया जलाने का संकल्प भी लिया।