
कादरी इंटर विद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भेज कर प्रभारी प्रधानाध्यापिका के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में यह कहा गया है कि साइकल की राशि एवं छात्रवृति की राशि के लिए छात्रों से 200 रुपए की माँग की जा रही है। विद्यालय के छात्रों में से राजेश कुमार, रवि प्रकाश, रंजय कुमार, विक्की कुमार, नीतीश कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार समेत अन्य छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय में पहुंचकर शिक्षकों से भी इसकी शिकायत की है।
लिखित शिकायत में यह कहा गया है कि छात्रवृति में नाम पर पहले ही 150 रुपए वसूला गया है और पुनः 200 रुपए की माँग की जा रही है। छात्रों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जब जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय का दौरा 14 अक्टूबर को किए थे तभी वे उनसे मिलकर शिकायत करना चाहते थे। लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने उनके पहुंचने के पहले ही इन छात्रों को धमकाया था। वहीं दूसरी ओर प्रभारी प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि कुछ शिक्षक राजनीति कर रहे हैं।बैंक में डीजीटल हस्ताक्षर अभी जमा नहीं हो पाया है। डिजिटल हस्ताक्षर जाते ही छात्रों के खाते में राशि को ट्रान्स्फ़र कर दिया जाएगा।