
क़ादरी इंटर विद्यालय के छात्रों द्वारा खेल के विभाग में बेहतर कार्य किया गया। विद्यालय के शारारिक शिक्षक सत्यम कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय में खेल के लिए उपयुक्त मैदान नहीं है और संसाधन की भी कमी है। बावजूद इसके छात्रों ने बेहतर प्रयास किया है जिसके लिए उन्होंने 13 छात्रों को सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2017-18 का प्रमाण पत्र दिया।
श्री पांडेय ने बताया कि इस वर्ष जुलाई के महीने में गया में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कादरी इंटर विद्यालय के छात्रो ने औरंगाबाद जिले का प्रतिनिधित्व किया था। उस प्रतियोगिता में छात्रो ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये दूसरे चरण में प्रवेश किया था। वहीं मधुबनी में हुये क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला का प्रतिनिधित्व भी किया था। कई जिलो में जाकर इस स्कुल के बच्चे जिले का नाम रोशन करते आ रहे हैं। शारारिक शिक्षक के दिशा निर्देश में यहां से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। यहां जिम का सामान तो है पर साम्रगी सेट नही होने के कारण बर्बाद हो रहा है। प्रमाण पत्र देने के मौके पर शिक्षक राजीव रंजन, तनवीर अहमद, शशि कुमार भी मौजूद थे।