
मौलाबाग़ स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर कला के क्षेत्र में अपने ज़िला का नाम रौशन करने वाले कलाकार से लेकर समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। नैशनल टीवी पर कई सारे सीरीयल में काम कर चुके राव रणविजय, फिल्म प्रोड्यूसर कुमार संजय गुप्ता, गायक कौशल किशोर मंडल, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, इंजीनियर गुलाम रहबर, बबलू कुमार, लोक कलाकार संतोष अमन आदि को सम्मानित किया गया। फिल्म डायरेक्टर सह एक्टर राव रणविजय सिंह कहा कि फिल्म के दुनिया में संघर्ष के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि बहुत ऊंचाई पर जाने के बाद अपने मिट्टी और अपने व्यक्तित्व की पहचान बना कर रखना ही सबसे बड़ी काबिलियत होती है किसी इंसान में व्यक्तित्व ही उसकी पहचान होती है जो उसे जीवन में ऊँचे मुक़ाम तक पहुँचाने में मदद करती है।

फिल्म प्रोड्यूसर कुमार संजय गुप्ता ने कहा कि जीवन में संघर्ष करने से ही मंजिल प्राप्त होती है। कौशल किशोर मंडल ने कहा कि संगीत तो एक ऐसी कला है जो किसी के दिल में एक बार बैठने के बाद दिल से निकालना मुश्किल हो जाता है। गाने वाले लोग से ज़्यादा सुनने वाले लोग धन्यवाद के पात्र होते हैं। संगीत तो आत्मा की आवाज़ होती है। युवा प्रदेश के सचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि व्यक्तित्व को बनाकर रखना ही सबसे बड़ा गुण होता है । सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि दिवाली और छठ पर्व में भारत में मिट्टी से बना दीया का उपयोग करें। उपयोग करने से हमारा देश के गरीब परिवार का पेट भरेगा पेट भरने से उसे खुशी मिलेगी और उनकी दुआ हमारे साथ रहेगी। इस मौके पर प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार, नवलेश यादव, विकास कुमार आदि लोगों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि हमारी सोच यह रहती है कि हर विभाग से हर क्षेत्र से लोगों को बुलाकर लक्ष्य कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हर तरह का जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि किसी भी क्षेत्र में कैरियर ढूंढने की जरूरत पड़े तो उन्हें मंजिल ढूँढने का रास्ता थोड़ा आसान हो जाए।