
दाउदनगर के अंतर्गत एनएच 139 पर स्थित एक गाँव जो आज भी योग्य सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। उसी गाँव के एक निवासी सचिन यादव का कहना है कि उनके गाँव माखमुलपुर (बढका बिगहा) एनएच 139 से जाने के लिए रास्ता इतना ख़राब है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। इसी वर्ष बरसात की एक तस्वीर साझा कर इस बात की पुष्टि की है कि थोड़ा सा भी पानी बरसने से सड़क बदहाल हो जाता है। यह गाँव केरा के आस पास है जिसकी दूरी दाउदनगर से बहुत कम है। इस बार तो बरसात चली गई पर अगले वर्ष फिर से वापस आएगी। अगर समय रहते सड़क की मरम्मत कर उसे अच्छा नहीं बनाया गया तो अगली बार इससे भी बुरे हालात हो सकते हैं।
दूसरी बुनियादी चीज़ की बात करें तो यहाँ पर बिजली के वितरण के लिए तार और पोल की समस्या भी बनी हुई है। बताया गया कि तत्कालीन विधायक शोम प्रकाश सिंह द्वारा ट्रांसफॉर्मर निर्गत करवाया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा सही से कार्य पूरा नहीं किया गया। जैसे तैसे कर पोल-तार को लगा कर खाना पूर्ति की गई। अब स्थिति ऐसी है कि कुछ पोल टेढ़ा हो गया है और तार मात्र 10 फिट की उंचाई पर झूल रहा है।