
आलमगीर अख्तर की रिपोर्ट
कादरी इंटर विद्यालय में वर्ग नवम एवं दशम की अर्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न हुई। बच्चों को आगामी माध्यमिक परीक्षा में बेहतर करने तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विद्यालय के शिक्षक तनवीर अहमद के नेतृत्व में परीक्षा को पूरा कराया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे काफ़ी ख़ुश दिखे। छात्रों ने कहा कि हम मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार ना कर अपनी मेहनत से परीक्षा में शामिल होंगे। विद्यालय में हुए अर्धवार्षिक परीक्षा का इस स्तर का नियंत्रण कर तनवीर अहमद ने सरकारी विद्यालय को अलग मापदण्ड से मापने वालों कर लिए चुनौती खड़ी कर दी है। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह एक अख़बार की रिपोर्ट में इस विद्यालय के शिक्षकों पर समय से नहीं आने का आरोप लगाया गया था। परीक्षा की देखभाल में तनवीर अहमद के साथ साथ शिक्षक रमेश प्रसाद, राजीव रंजन, फ़िरोज़ अहमद, नर्गिश बानो, शशि कुमार एवम अन्य शिक्षकों शामिल हुए।