
दाउदनगर के अंतर्गत अरई उच्च विद्यालय में आज दिनांक 18 अक्टूबर को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उसी विद्यालय के शिक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि रामचंद्र यादव के आकस्मिक मौत पर विद्यालय में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी गई। रामचंद्र यादव अरई उच्च विद्यालय में आदेशपाल के तौर पर कार्यरत थे जो उमेर बिगहा, अरई के निवासी थे। उन्होंने इस विद्यालाय की तक़रीबन 45 वर्षों तक सेवा की थी। शोक सभा में विद्यालय के शिक्षक, छात्र तथा कर्मचारी गण शामिल हुए।