
दाउदनगर स्थित संस्कार विद्या नॉलेज सिटी परिसर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन संयुक्त्त रूप से दिप प्रव्जलित कर विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुरेश गुप्ता, सीईओ आनन्द प्रकाश, डिप्टी सीईओ विद्या सागर, मधुबन पब्लिकेशन के ट्रेनर सैनिक साहा, प्रोडक्ट मैनेजर कुमार विमलेन्दु ने किया। ट्रेनर सैनिक साहा ने कहा कि शिक्षा का रूप बदल चुका है एवं समाज में शिक्षा को नये रूप में परिभाषित किया गया है। टैक्नोलॉजी ने शिक्षा के महत्व को बढ़ाया है। शिक्षक समाज के विकास के आधारस्तम्भ है। विकास का पहिया शिक्षा की प्रणाली पर निर्भर करता है। तरह-तरह के वीडियो के माध्यम से शिक्षकों के उत्साव को बढ़ाया। फन गेम के माध्यम से शिक्षक अपनी प्रतिभा का परिचय दिए। सीemडी सुरेश कु0 गुप्ता ने कहा कि शिक्षक संसार एवं समाज की पूंजी है एवं समर्पण की भावना से बच्चों का विकास करना होगा।सी0ई0ओ0 आनन्द प्रकाश ने कहा कि शिक्षकों को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। सभी शिक्षकों को मधुबन पब्लिकेशन की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों को विद्यालय परिवार की तरह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम डिप्टी सी0ई0ओ0 विद्या सागर की देख रेख में सम्पन हुआ।