दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को दाउदनगर के अनुमण्डल पदाधिकारी के आवास पर श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति की बैठक अनीस अख्तर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में छठ पर्व के दौरान लगने वाले मेले की सुव्यवस्था पर चर्चा की गई।
विदित हो कि सैकड़ों वर्षो से दाउदनगर के मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर परिषर में छठ पर्व के मौके पर मेला लगते आ रहा है। जिसकी सारी सुव्यवस्था कि जबाबदेही श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति की होती है। इस दौरान नगर पालिका एवं प्रशासन के मदद से सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्था होती रही है। बैठक में थाना अध्यक्ष से मेला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था देने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया तथा छठ व्रतियों को ठहरने के लिए व्लाॅक परिसर में प्रयाप्त मात्रा में पंडाल व प्रकाश व्यवस्था देने का भी निर्णय लिया गया। मेला में लगने वाले दूकान तथा ठेला के लिए जगह का आवंटन 20 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे के बाद से किया जाएगा।
इस बैठक में संस्था के सचिव डा० संजय कुमार सिंह सहित द्वारिका प्रसाद, ओमप्रकाश, मनोज मिश्रा, मनोज केशरी, सत्येंद्र तिवारी, विकास आनंद उर्फ बबलू, विनय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार मौजुद थे।
