
भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने मौला बाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह का उर्द्घाटन करते हुये कहा कि किसी की भी आलोचना करना बहुत आसान है ,लेकिन खासियत ढूंढना बहुत मुश्किल है ।जीवन में आलोचना करना नहीं ,बल्कि लोगों के अंदर की खासियत को ढूढ़ना सीखें ।तकनीक का सही इस्तेमाल करें ।अपने अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन करें, तभी देश का बेहतर नागरिक बन सकते हैं।प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए डॉक्टर चंद्रा ने कहा कि आज के युग में लड़कियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है ,ताकि वह पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बन सकें।उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे निर्णय लेने में सक्षम होंगे।आपके अंदर प्रतिभा छुपी हुई है ,उस प्रतिभा को सामने लाएं सूर्य देव इंटर विद्यालय मेघपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर अनिल कुमार मंडल ने कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करें ,सफलता अवश्य मिलेगी। जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, बालिका इंटर स्कूल के शिक्षक इम्तियाज अहमद ,समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव ,जदयू नेता संजय पटेल ,रामसुभग सिंह,ओ पी गुप्ता आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि वर्ष 2013 से अब तक इस संस्था में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी कराने का हर संभव प्रयास किया जाता है। संस्था के प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।