
दाउदनगर वार्ड नम्बर पांच के निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार के आवास पर बिहार दिव्यांग संघ की बैठक की बैठक रखी गई। बैठक का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जुनैद खान ने किया और कहा कि एक साल से ऊपर हो गई अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंसन नही मिला है।कभी नगर परिषद तो कभी बैंक के चक्कर लगाना पड़ रहा है।बैंक में लाइन में खड़े खड़े शाम हो जाती है । जब काउंटर पर जाने पर पता चलता है की पैसा तो खाता में आया ही नही है।पेंसन नही मिलने से त्यौहार कैसे मनाये। दशहरा मोहर्रम तो किसी तरह बीत गया। पर दीवाली छठ में परेशानी आन पड़ी है।यथाशीर्ध् पेंसन भुगतान नही होने की स्थिति में क्रमवद्ध आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे। इसी को लेकर समाजिक सुरक्षा पेंसनधारी जिला अधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौपेंगे।
इसके बाद नगर परिषद में एक दिवसीय अनशन भी किया जायेगा।
निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने भी चिंता जताते हुये कहा कि निशक्त लोग को पेंसन नही मिलना निराशाजनक है।
इस बैठक में आलोक कुमार,दीपक कुमार,ललन चौधरी,मनोज चौधरी एवं कामेश्वर भगत उपस्थित थे।