
जनसँख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य की प्रतिपूर्ति एवं गर्वनिरोधक साधनों के प्रचलन दर को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकारी पहल के अंतर्गत गर्वनिरोधक इंजेक्शन-अंतरा एवं साप्ताहिक गर्वनिरोधक गोली -छाया का परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बास्केट ऑफ चोवाइस में शामिल किया जा रहा है इस क्रम में सिविल सर्जन औरंगाबाद द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दिप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर सदर अस्पताल औरंगाबाद ,अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद एवं दाउदनगर के स्टाफ नर्स एवं ए.ऐन.एम. को कार्यक्रम से सम्बंधित उनमुखिकरण डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप प्रभारी चीकित्सा पदाधिकारी प्रा.सवा केन्द्र सदर प्रखंड जम्होर द्वारा किया गया।अंतरा नामक गर्वनिरोधक इंजेक्शन परिवार कल्ल्याण के अस्थाई साधन के रूप में किसी इच्छुक महिला लाभार्थी द्वारा चिकितसिय सलाह के साथ प्रसिच्छित सेवा प्रदाता के माध्यम से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। अंतरा इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं भी कर सकती है।छाया सप्ताहि गर्वनिरोधक गोली है जिसे इच्छुक लाभार्थी गर्वधारण से बचने के लिए चिकित्सक की सलाह अनुसार ले सकती हैं।सिविल सर्जन औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक अवस्था में जिले के अनुमंडल स्तरीय संस्थानों में शुरू किया जा रहा है।भविष्य में कार्यक्रम का विस्तार सम्पूर्ण जिले में किया जाएगा ।
इस अवसर पर डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह DIO औरंगाबाद द्वारा भी तकनीकी जानकारी दी गई।इस अवसर पर सिविल सर्जन औरंगाबाद,डॉ. मिथलेश प्रसाद सिंह,डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप,डॉ. कुमार मनोज,नागेन्द्र कुमार केशरी,मो.कामरान,रितेश कुमार्,विवेक कुमार,आनंद कुमार,संस्थान के नर्सिंग स्टाफ मौजूद थें।