
कोई मतदाता न छूटे अभियान के तहत दाउदनगर में मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आज मदरसा इस्लामिया वार्ड नं 6 दाउदनगर में बी0 एल0 ओ0 मो. रज़ि अहमद के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, एवं सूधार हेतु आवेदन फॉर्म लिया गया,
बीएलओ मो.रज़ी ने कहा कि मतदाता तभी कहलाएंगे, जब वोटर लिस्ट में आएंगे। लिहाजा सभी योग्य लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। यह शिविर 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा।
निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतु 1 जनवरी 2018 को आवेदक की 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना आवश्यक है इस मौके पर मो.अनवर फहीम, मो. आरिफ, खान, मो. महताब इब्राहीमी, जोखन राम, साकिब खान, एवम अन्य उपस्थित रहे।