दाऊदनगर युवा राजद के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा की पटना में आयोजित युवा राजद के द्वारा सृजन घोटाला के ख़िलाफ़ राजभवन मार्च को पुलिस ने रोक दिया। युवा राजद के कार्यकर्त्ता शांतिपूर्वक राजभवन की ओर बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने नितिश कुमार के इशारे पर जनता की अवाज को दबाने का काम किया है। युवा राजद के कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज किया गया। प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि इस बात की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। राजभवन मार्च को रोकने से यह साफ़ हो गया की नितिश कुमार सृजन घोटाला में लिप्त हैं। अब नितिश का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। नितिश कुमार जब तक इस्तीफ़ा नही देते जब तक सृजन घोटाला में लिप्त नितिश कुमार पर करवाई नहीं हो सकता है। युवा राजद इस तरह के लाठीचार्ज से डरने वाली नहीं है।

