
आज दिनांक 13/10/2017 को जिला योजना भवन औरंगाबाद जिले के सभी विभागों का समीक्षात्मक बैठक हुई ।और औरंगाबाद जिले के विकास हेतु जाते हुए मानयनिये मंत्री श्री ब्रजेश बिंद पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बिहार सरकार सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री साथ मे जिलापदाधिकारी श्री कंवल तनुज और सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
सभी पदाधिकारियों को सादर निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों की बातों को सहानुभूति पूर्वक सुने और प्राथमिकता के आधार पे अमल में लाये