
सोमवार को लक्ष्मी भवन दाउदनगर में राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान की बैठक आहूत की गई।जिसमें प्रदेश के सह प्रांत संयोजक बेंकटेश शर्मा मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए श्रीशर्मा ने कहा कि आज चाइनीज वस्तुओं के कारण देश के छोटे और मंझले उधोग या तो समाप्त हो गए हैं।या समाप्ति के कगार पर चल रहे हैं।अगर यही स्थिति बनी रही तो देश मे बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।आज भारत का व्यापारी घाटा2015-16में 118विलियन डॉलर था जिसमे अकेले चीन के कारण 52 विलियन डॉलर का था।चाइना हमारी पैसों के माध्यम से पाकिस्तान के माध्यम से भारत मे आतंकवादी गतिविधि को बढ़ावा दे रहा है।अंतरराष्ट्रीय मंच के हमारे न्यूकिलियर सप्लाई ग्रुप के सदस्यता को रोकते रहता है।इसके अलावा अपने सारे पड़ोसी देश के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध नही है।चाइना के सहयोग के कारण हीं उत्तर कोरिया हमेसा विश्व को परमाणु बम की धमकी देते रहता है।दीपावली में इस्तेमाल होने वाले ईलेक्ट्रॉनिक लाइट,दीपक के साथ पटाखा में भारी मात्रा में सल्फर का प्रयोग होता है जिसके कारण कैंसर और स्तमा के साथ कई जानलेवा बीमारी होने का खतरा बना रहता है।और चाइना यही चाहता है।कि भारत इन बीमारियों के चपेट में आ कर बर्बाद हो जाये।और हम भारतीय हो कर ऐसा नही होने देंगे।इस लिए आमजन से राष्ट्रीय स्वदेसी सुरक्षा अभियान के तहत अपील करती है कि दीपावली में इसका पूर्ण रूप से बहिस्कार किया जाय।इस मौके पर अश्विनी तिवारी,विवेकानंन्द मिश्र,सुनील दुबे,विकाश आनंद,विजय सिंह,अभिनव कुमार,अविनाश कुमार चंदेल,मनीष कुमार,शिव कुमार स्वर्णकार,उमेश पांडेय,राजेश पांडेय,विकाश कंस्कार, धीरेन्द्र कुमार रत्नाकर आदि मौजूद रहे।।