
छात्र राजद औरंगाबाद द्रारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दाऊदनगर और ओबरा के प्रभारी युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा इस प्रतियोगिता मे दाऊदनगर प्रखंड से अधिक से अधिक छात्र भाग ले इसके लिए हर संस्थान मे जा रहा हूँ क्योकी दाऊदनगर प्रखंड हमेशा से शिक्षा मे मामलेे मेंआगे रहा है इसी सोच के साथ दाऊदनगर के दूसरे और तीसरे दौरे के क्रम मे लक्ष्य कोचिंग सेन्टर के अलावा 10 कोचींग मे जाकर इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए बताए vision class ,science classes ,प्रभात कोचिंग ,ताज कोचिंग और ओबरा मे excessent कोचिंग , Elctro कोचिंग ऐसे कई संस्थानो मे जाकर छात्रों को इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के बताए इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए छात्रों मे उत्सुकता देखा और कहा ऐसे प्रतियोगिता से छात्रों मे पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ता अधिकतर लोगों ने तारीफ़ किया इस प्रतियोगिता को दाऊदनगर और ओबरा प्रभारी सुनील ने कहा औरंगाबाद मे जहाँ भी शिक्षा के बात होती है वाहा दाऊदनगर प्रखंड सबसे आगे रहा और रहेगा और इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए छात्रों के बीच खुशी मौहल है और शामिल हो रहे है जो इच्छुक छात्र और शिक्षा के प्रति जो संस्थान कम कर रहा है उन्नलोग खुद छात्रों को इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए छात्रों को बता रहे है
Plz provide the full details of the test like what will be asked and what will be the pattern of the test