
आज दाउदनगर समुदायीक भवन मौलाबाग, में प्रेरको, टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वयंसेवक को “बापू आपके द्वार एवं गांधी कथा वचन ” कार्यक्रम जो 12 अक्टूबर से17 अक्टूबर तक गांव के हर दरवाजे पहुंचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में मुख्य रूप से के.आर. पी. शशिधर सिंह एवं रामनगर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह, लेखा समन्वयक राजपति राम ने भाग लिया ।संजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने एक बहुत बड़ी और चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम साक्षारताकर्मी के कंधो पर दिया है, सरकार के भरोसे को टूटने नही देना है।

कार्यशाला में संजय गांधी, सतीश कुमार, सुनील कुमार, भाष्कर कुमार, रविंद्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, हरिचरन चौधरी, ओमप्रकाश, विनोद रिखियासन, रजनीश कुमार, किशोरी चौधरी, चंदन कुमार, सत्येंद्र चौधरी, इरशाद आलम, सीता, पिंकी, आफशां खातुन, गुलिस्तानाज, शमीमा, नुसरत और जरीना सहित अन्य लोग भी शामिल हूए।