अभावीप ने आरएसएस की मदद के लिए किया बैठक

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दाउदनगर नगर इकाई के द्वारा लक्ष्मी भवन में बैठक हुई। बैठक में केरल चलो मूवमेंट को लेकर एक बैठक हुई है जिसका अध्यक्षता नगर मंत्री आर्य अमर केशरी ने किया जिसमें वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्था व कॉलेज में फैली अराजकता पर चर्चा के साथ-साथ केरल में लगातार संघ के कार्यकर्ताओं पर हमला पर चर्चा की गई । चर्चा के दौरान नगरमंत्री आर्य अमर केशरी ने कहा कि प्राकृतिक संपदा से संपन्न प्रदेश केरल, लाल आतंक की चपेट में प्रदेश में लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उनके अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ समय के घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि हुई है और भी हिंसक रुप धारण कर चुकी है।

गौरतलब है कि जब से केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार आई है, जो भी राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े लोगों एवं उनके परिवार को सुनियोजित ढंग से निशाना बनाया जा रहा है। जिला कार्यसमिति सदस्य चंदन कुमार और नगर सहमंत्री रवि कुमार ने कहा है कि केरल में हो रहे हिंदुओं के निर्मम हत्या काफी दुखद एवं हृदय विदारक है। केरल में हो रहे हिंसा को रोकने के लिए माकपा के विरोध में बिहार सहित देशभर में एबीवीपी ने अपने इस यात्रा को केरल चलो का नाम दिया गया है इसके लिए विद्यार्थी परिषद प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर बैठक तेज कर चुकी है, विद्यार्थी परिषद देश भर से लाखों कार्यकर्ता केरल कूच करेंगें और विरोध प्रदर्शन करेंगे और इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद लाल आतंक के खिलाफ कई महीनों से विरोध प्रदर्शन करते आ रही है। इस बार 11 नवंबर केरल चलो अभियान को देशभर के कार्यकर्ता पहुंचेंगे दाउदनगर से भी कई दर्जनों छात्र इस विरोध प्रदर्शन के लिए केरल अभियान में हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, धीरज कुमार, रोहित सोनी, कॉलेज मंत्री संजीत कुमार, मीडिया सहप्रभारी सन्नी राज नगरकार्यसमिति सदस्य बब्लू जय, आनंद शर्मा, राहुल शर्मा, श्रीकांत कुमार व अन्य अभाविप के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.