आज ओबरा में आभाविप ओबरा की इकाई के द्वारा s f d बैनर तले ओबरा कन्या हाई स्कूल में s f d प्रमुख पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में बच्चियों को जल की बर्बादी रोकने और सफाई अभियान अपनाने का शपथ दिलवाया गया इस बारे में पुष्कर ने बताया कि आज दुनियाभर के लोग जल संकट और गन्दगी से जूझ रहे है जल संकट ने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की और धकेल दिया है जिससे मानव अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है आज हमे पीने योग्य शुद्ध जल भी नसीब नही हो रहा है गन्दगी हमारे जीवन के लिए अभिशाप बन गया है जो मानवीय किया कलाप से पैदा हो रही है अगर हम अपनी आदते बदल लें तो जल संकट और गन्दगी से मुक्त हो सकते है और अगर युवा इसमें भाग ले तो सँभव यह समस्या दूर हो सकती है और भारत गन्दगी से मुक्त हो सकता है तभी भारत का विकास हो सकेगा कन्या हाई स्कूल की प्राचार्य बबीता कुमारी ने कहा कि आभाविप का यह पहल निश्चित ही प्रसंशा योग्य है इसके युवाओं में भी जागरूकता आएगी और वे भी बढ़ चढ़ कर इस महा आंदोलन में भाग लेंगे इस अवसर पर उपस्थित नगर सह मंत्री मो साकिब ने बताया कि आभाविप लगातार इस मुद्दे पर काम कर रही है ताकि अधिक से अधिक युवा इसमे जुड़े और भारत मे किसी को पानी की कमी न हो सके।
इस अवसर पर कार्यकर्ता अरविंद पाल ,रजनीश सिंह ,सुदीप कुमार रवि रंजन सौंडिक शिक्षक प्रमोद कुमार ,वशिष्ठ कुमार राजीव रंजन पाण्डेय उदित कुमार श्रवण कुमार राधेश्याम कुमार जय किशोर कुमार सुगंध कुमार नंद कुमार, ममता कुमारी, नीलम कुमारी, हेमा कुमारी, मालती कुमारी ,सन्ध्या कुमारी वन्दना कुमारी ,नीलम कुमारी तैबा बानो इत्यादि शिक्षक शिक्षका उपस्थित थे