प्रभात खबर के सवांददाता ओम प्रकाश जी की एक छोटा सा प्रयास काम आया और आज से(दिनांक-5अक्टूबर)से रौनीयार,केसरी,सूढ़ी समेत अन्य वैश्य(जिन पांच छह जातियों का नहीं बन रहा था) का जाति प्रमाण पत्र का सॉफ्टवेयर आर टी पी एस के सिस्टम में लोड हो गया है और आर टी पी एस काउंटर से जाति प्रमाण पत्र बनना शुरु हो गया है।यह जानकारी दाउदनगर आर टी पी एस काउंटर से मोबाइल द्वारा मुझे दी गयी है।यह उनके पहल पर विभिन्न वैश्य संगठनों द्वारा भी संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। यह दिशा में एक सफल प्रयास भी माना जाएगा।अभी तत्काल सेवा का लाभ मिलना शुरु हो गया है,सामान्य सेवा कुछ दिनों में मिलने लगेगा।