
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज दोपहर लगभग 1:00 बजे 16 वर्षिय युवक अपने घर मे कुछ घरेलू काम करने के क्रम में घर मे लगे बिजली के तार अचानक से टूट कर युवक के शरीर पर आ गिरा जिससे बिजली के झटके जोरदार लगा।आनन फानन में युवक को P.H.C. दाउदनगर लाया गया जहाँ युवक की प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।युवक की स्थिति नाजुक है। युवक पुरानी शहर मालीटोला का बताया जाता है जिसका नाम रितेश कुमार निरंजन पिता स्व. राजगीर भगत बताया जा रहा है।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल के रेफर्ड किया गया