पिंटू आर्य की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 5 अक्टूबर 2017 को दाउदनगर के शिक्षण संस्थान टैगोर शिक्षा निकेतन सह एजुकेशन प्वाइंट में DORD नेत्र अस्पताल के नेत्र जांच टीम द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों का मुफ्त में नेत्र जाँच किया गया। नेत्र जांच टीम का मुख्य उद्देश्य वैसे सभी गरीब छात्र छात्राएं जो बाहर जा कर जांच नहीं करा सकते हैं उन्हें जांच कर उचित उपचार किया जाए। वैसे सभी लोगों को साल में एक बार अपने आंखों का जांच करवानी चाहिए ऐसा जांच कमीटी के डॉक्टरों ने कहा।
विद्यालय के पुराने छात्र प्रिंस कुमार के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी मृत्यु 29 सितम्बर 2017 को एक सड़क दुर्घटना में इंग्लिश गांव के नजदीक में हो गई। वह भुईया गांव का निवासी था एवं विद्यालय के भवन का मालिक का पुत्र था। वह पढ़ने में अव्वल था जो वर्तमान समय में ठिकेदारी का काम किया करता था।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, अनुज कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, निशात खानम, रिशु कुमार, गोलु कुमार, स्मृति कुमारी एवं स्कूल के विद्यार्थी रवि कुमार, नेहा कुमारी, छोटी कुमारी, कमलेश कुमार, दीपु कुमार, मो.फैज, लक्की, राहुल मुख्य रूप से मौजूद रहे जिसमें सभी बच्चों का मुफ्त में नेत्र जाँच किया गया।
