प्रतिभा खोज परीक्षा 12 नवम्बर को

प्रतिभा खोज प्रतीयोगता कराने हेतु छात्र राजद औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कु यादव के अध्यक्षता मे बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्र राजद सदस्य के राय लेकर प्रतीयोगता का परीक्षा का दिन 12 नंवबर निधारीत किया गया परीक्षा सिन्हा कौलेज मे लिया जाएगा छात्र राजद के सदस्य के द्वारा हर प्रखंड के सभी विघालय और कोचींग मे जाकर प्रतीयोगता के फ़ार्म पहुँचाया जाएगा छात्र राजद के सभी सदस्य ने एक स्वर मे कहा की छात्रो मे शिक्षा के प्रति हमारा समाज जागरूक हो इसके लिए हम सभी इस प्रतीयोगता को सफल बनाए गे इस प्रतियोगिता मे प्रश्न 100 होगे सभी प्रश्न Objective होगा इस प्रतियोगिता मे 9 और 10 क्लास को A ग्रेड मे रखा गया और इंटर क्लास के छात्रों को B ग्रेड मे रखा गया प्रतियोगिता मे सफल होने वाले सभी छात्रों को पुरस्कारीत किया जाएगा 75 से ज़्यादा अंक लाने वाले छात्रों को दिवाल घड़ी से समानीत किया जाएगा और प्रथम स्थान लाने वाले को LED और द्वितीय को साइकिल और तृतीय को मोबाईल देकर उनके हौसलो को बढया जाएगा की वो अपने माता पिता का सपना सकार कर सके जिसमें युवा राजद दाऊदनगर के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा की मेरी पहचान युवाओ मे है ही छात्रों के बीच मे भी पकड़ रखते है यह देखते हुए छात्र राजद के जिला अध्यक्ष ने दाऊदनगर के साथ ओबरा का भी प्रभार दिए मौजूद रहे -जिला महासचिव पप्पू यादव, मंजीत यादव ,,नितिश कुमार,रंजन,गुडू अन्य सदस्य और छात्र राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष

One comment on “प्रतिभा खोज परीक्षा 12 नवम्बर को
  1. Amar Jyoti Bharti says:

    यह सही है लेकिन यह प्रतियोगिता ग्रेजुएट लेवल के छात्रों के लिए भी होना चाहिए था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.