
दाउदनगर के प्रतिष्ठित संस्थान भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड को डीएलएड की मान्यता मिल गई है। D.EL.ED (Diploma in Elementary Education) की पढ़ाई के लिए दो वर्षीय अध्ययन की सुविधा का ज़िक्र किया गया है।
यह सुविधा उपलब्ध होने से इस डिप्लोमा की पढ़ाई करने के लिए दाउदनगर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। औरंगाबाद जिला के दाउदनगर में स्थित भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय दाउदनगर में बीएड कोर्स के अलावा डीएलएड द्विवर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में भी पचास सीटों हेतु मान्यता मिल गई है।

इस महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2017-19 से राष्ट्रीय शिक्षा अध्यापक परिषद भुवनेश्वर भारत सरकार द्वारा प्रस्वीकृति प्रदान की गई है। बताया कि इस कोर्स में आईए अथवा आईएससी में 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही नामांकन लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिससे उन्हें मध्य विद्यालयों तक के शिक्षक बनने में सहूलियत होगी। इस सुविधा से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।