प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्ट, चोर नेताओं को भगाओ देश बचाओं कार्यक्रम चलाने की जरूरत-JACP

जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि अगर सच में आप भारत को स्वस्थ व सुन्दर बनाना चाहते हैं तो पूरे हिंदुस्तान में भ्रष्ट नेताओं को हटाने के लिए एक अभियान चलाया जाए कि भ्रष्ट नेताओं को भगाओ और देश बचाओ क्यो कि जब तक भ्रष्ट नेताओं को राजनीतिक पार्टियां उसको अपने साथ रखेगा तब तक देश विकाश की ओर नही जा सकता है।
जब भ्रष्ट नेताओं को राजनितिक पार्टी से हटाया जाएगा तो कचरा देश से अपने आप हट जाएगा आज जो है आप पुरे देश में स्वछता और स्वास्थ का अल्प कार्य करके जो ढिंढोरा पिट रहे हैं कि हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ कि आपके देश के कितने मुख्यमंत्री इसको गंभिरता से ले रहे हैं?
आप बिहार में हि देख लिजिए भारत का तिसरा सबसे कचरा और प्रदुशित शहर पटना ।
क्या लगता है आपको कि यह स्वचछता का पैगाम पुरे अमल के साथ बिहार में किया जा रहा है क्या?21 जनवरी को मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा स्वचछता पर मानव श्रृंखला कार्यक्रम फ्लॉप होता दिखायी दे रहा है ।
पुरे विश्व में दौरा करने के बजाय अपनी आंगन कि गंदगी पटना और एक बार बिहार का दौरा भी कर लें।
प्रधानमंत्री जी जब तक आपके द्वारा भ्रष्ट, चोर नेताओं को भगाओ देश बचाओं कार्यक्रम नहीं चलाते हैं तो सिर्फ स्कूली और सरकारी कर्मचारीयों के द्वारा स्वचछता का कार्यक्रम चलाना फेल हो जाएगा ।
स्वच्छता सिर्फ कहने और मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के द्वारा झाडू उठाकर फोटोशूट करवा लेने से नहीं आएगी इसके लिए भी ईमानदार, तन और मन कि आवश्यकता होती है तभी यह संभव है ।जो कर्मचारी और मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक इस स्वचछता में पुरे देश में भाग ले रहें हैं उनकी हि भवन के पिछे और नजदीक गंदगी का अंबार लगा रहता है और सडकों पर सिर्फ जनताओं को गुमराह करने के लिए झाडू लेकर उतरते रहते हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव,जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी भास्कर पाण्डेय, जिला महासचिव दिपक कुमार, जिला महासचिव सोनू सिंह, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला उपाध्यक्ष शंकर कुमार,मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार, छात्र नेता राजु यादव, आनंद मोहन,मनिष कुमार,आदि लोग मौजूद थें

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.