
दाउदनगर उत्सव में शामिल विभिन्न प्रतियोगिताओं में अबतक तीन सौ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। प्रतियोगिता का फ़ॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया था जिसके माध्यम से इक्षूक व्यक्तियों ने आवेदन किया। प्रतियोगिता में जिन लोगों ने अप्लाई किया था ओ अब अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन निकाल कर प्रिंट कर सकते हैं। एडमिट कार्ड प्रिंट करने का लिंक:
http://utsav.daudnagar.in/admit.php
एडमिट कार्डप्रिंट करने के लिए सिर्फ़ आपका दस अंकों का मोबाइल नम्बर डालना है जिसका उपयोग आपने रेजिस्ट्रेशन के समय किया था। उस नम्बर का इस्तेमाल कर जितने सारे प्रतियोगिताओं में आपने हिस्सा लिया है उन सारे प्रतियोगिताओं का एडमिट कार्ड आप प्रिंट कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर आप प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रतियोगिता का स्थान, समय और तिथि, रोल नम्बर एडमिट कार्ड पर अंकित है। ऑनलाइन फ़ॉर्म तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड करने का उद्देश्य अपने क्षेत्र में लोगों के बीच टेक्नॉलोजी को बढ़ावा देना है। जिन्हें भी एडमिट कार्ड पाने में कठिनाई अथवा रेजिस्ट्रेशन के बाद भी एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है ओ पोर्टल को सम्पर्क कर सकते हैं।
जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है ओ कर सकते हैं। तीस सितम्बर के बाद किसी भी प्रतियोगिता का फ़ॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध नहीं रहेगा। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 3 एवं 4 अक्टूबर को पोर्टल की टिम द्वारा दौरा किया जाएगा तथा उन शिक्षण संस्थानों में छात्रों का फ़ॉर्म उसी दिन वहीं भर दिया जाएगा। शिक्षण संस्थान पोर्टल के सदसयों को सम्पर्क कर कैम्पेन के लिए अपने शिक्षण संस्थान में भी बुला सकते हैं।कैम्पेन के दौरान सिर्फ़ तीन प्रतियोगिताओं (फ़न गेम, दाउदनगर मेरा प्यार एवं हैकाथोन) के लिए रेजिस्ट्रेशन उपलब्ध रहेगा।