युवा राजद के सदस्य ने पौधा लगाकर गाँधी जी का मनाई जंयती

आज युवा राजद दाऊदनगर के सदस्य के और युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार के नेतृत्व में गाँधी जंयती के शुभअवसर पर युवा राजद के सदस्य ने गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और पौधा लगाकर गाँधी जी का जंयती मनाया गया समाज में संदेश देना का प्रयास किया प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा की 75 वर्ष पहले स्वाधीनता के लिए गाँधी जी ने अंग्रेज़ो ने भारत छोड़ो के बुलंद अवाज के साथ नयी जनचेतना पैदा की थी और जन आंदोलन के बूते अगले पाँच वर्षों के भीतर देश क संप्रभु राष्ट्र का सपना साकार हो सका बापू ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था , जहाँ भ्रष्टाचार व गंदगी की कोई जगह न हो लेकिन लंबा अरसा बीतने के बावजूद देश अभी भी ऐसे तमाम सवालों के जवाब ढूंढ रहा है ऐसे कई गाँधी जी के विचारों को गांधी जी के जंयती पर याद कराया गया पौधा लगाकर जिस तरह पौधा किसी भी धर्म को एक समान सेवा देता है उसी तरह हमलोग को भी समाज सुधार मे भूमिका निभाना चाहीए ना की एक धर्म के नाम पर नफ़रत।

इस मौक़े पर मौजूद रहे – युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, मुखिया प्रतीनिधी धर्मेन्द्र सिंह,विनायक सिंह ,सुजीत यादव, रवि कुमार,रोशन ,गुडडू ,रंजन ,सुनूँ ,सुमीत ,पंकज , मंडल यादव,अछय , विनोद कुमार,उप मुखिया निवास सिंह गोविंद,पिन्टु,मनोरंजन,राजू,हनी सिंह ,रोहित , सिंह ,आदी लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.