
पिंटू आर्य की रिपोर्ट:-
गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद दाउदनगर द्वारा दाउदनगर शहर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।सभी नप कर्मियों को दहेज मुक्त व बाल विवाह मुक्त बिहार बनाने का शपथ लिया। इसके बाद नप के अधिकारी व कर्मचारी तथा शहर की सफाई करा रही एनजीओ तरक्की के सफाई कर्मी झाड़ू लेकर सड़क की पुरे शहर को सफाई किया । दाउदनगर बारून रोड, मेन रोड ,पटवाटोली रोड समेत अन्य इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया। कहा गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह जागरुकता अभियान रैली निकाला गया है। जिसमे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है और इसके माध्यम से स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने की अपील की जा रही है।अपील की जा रही है कि कूड़ा कचरा निर्धारित स्थान पर ही फेंके।शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।इस अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह, निवर्तमान मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, निवर्तमान उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद राम अवतार चौधरी, सिटी मिशन मैनेजर सुधांशु शेखर ,प्रभारी प्रधान सहायक राम इंजोर तिवारी टैक्स दरोगा मनोज कुमार, कमल प्रसाद, राजा कुमार ,अमीन अनवर फहीम ,तरक्की संस्था के सचिव मिनहाजुल एकराम आदि शामिल रहे