
श्री दुर्गा पूजा समिति अंदर बाजार गोह दिनांक 30/09/017दिन शनिवार को विजय दशमी के दिन गोह में मेला लगा। लाखो के संख्या में माँ दुर्गा के दशन करने केलिऐ भिड़ लगा
गोह के मुखिया मुकेश पाण्डेय ने बताया कि दाउदनगर से आकर न्यू बाल संगठन के कलाकारो ने गोह के धरती पर माँ काली के झाँकी दीया। और लोगों के चकीत करदीया गोह में पहली बार ऐसा झाँकी देखने को मिला है। दिनांक 2/10/17 को मूर्ति विजन किया जायेगा। 03/10/17को थाना के सामने भोजपुरी स्टार गायक :-प्रमोद प्रेमी के रात 8 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कमिटी के सदस्य :- संयोजक मुकेश पाण्डेय, अध्यक्ष चीटु पाण्डेय, सचिव लल्लू उपाध्या, कोषाध्यक्ष केदार अग्रवाल, ब्यवस्थापक श्याम किशोर यादव