दाउदनगर के सोन तटीय काली स्थान क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर सोन तटीय क्षेत्र के काली स्थान पर सफाई अभियान चलाकर दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के उपलक्ष्य में मेला के बाद लगी गंदगी को सफाई नगर सहमंत्री रवि कुमार के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ भारत रखने की शपथ दिलवाई और कहा कि अभाविप हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करना सिखाती है भारत को स्वच्छ रखना हम सब का परम कर्तव्य है और लोगों से सफाई करने का अनुरोध किया इस मौके पर दाउदनगर के नगर मंत्री आर्य अमर केशरी,नगर सह मंत्री रवि कुमार,पिन्टू कुमार आर्य,टी. एस. भी.पी. जिला सह प्रमुख दीपक टाइगर,नगर कार्यकारणी सदस्य बबलू जय,अंशु टाइगर,आनंद मोहान, कॉलेज उपाध्यक्ष धीरज कुमार,सोसल मीडिया प्रमुख सागर तांतिया,मीडिया सह प्रमुख,संन्नी राज,तथा सुजीत कुमार,रोहित खत्री, अनिल कुमार,