
दाउदनगर मोहल्ला बम रोड से निकाली गई नाव पर बनी ताजिया और तिरंगे में लिपटा लोगों को लुभाती रही।
इसके साथ ही शाही मीनार के तर्ज पर बनाया गए ताजिए समेत कई अन्य ताजिए लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोग सड़क के दोनों किनारों पर स्थित मकानों के छतों पर जुटकर ताजियों का दीदार करते रहे।लोगों को साथ में सेल्फी लेने का भी होड़ मचता देखा गया।
