मातमी पर्व मोहर्रम पर जगह-जगह लंगर के आयोजन किए गए। इस दौरान खिचड़ा और सरबत की धूम मची रही। लोग खिचड़ा के लिए कतार लगाने में भी पीछे नहीं हटे।
दाउदनगर बाजार बाबा चौक पिराहीबाग समेत किला के पास खीचड़ा और सरबत का इंतजाम किया गया और फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई थी।जिसमें सफ़दर हेयात, गुलफाम खान, मो0 अनवर फहीम, मो0 वारिस, मो0 आबिद, मो.आफताब आलम,मो0 अशरफ, मो0 आरिफ, मो. रब्बानी मौजूद थे।

