तिरंगे का रूप देकर बना शानदार ताज़िया

राशीद ईमाम की रिपोर्ट:-

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2017 को दाउदनगर के अंजान शहीद कमीटी के लोगो ने इमाम हुसैन की शहादत के याद में मुहर्रम मनाया। कमीटी के सदस्यों ने तिरंगे का रूप देकर ताजिया का शानदार नमूना पेश किया। देश के मुसलमान अपने मुल्क के हिफ़ाजत में हर कदम पे आगे हैं। हिन्दू-मुस्लिम के बीच भाईचारा हमेशा कायम रहे, मुल्क में अमन-चैन कायम रहे हर हिंदुस्तानी के दिल में अपने मुल्क के प्रति प्यार रहे। यही पैगाम देने के उद्देश्य से अंजान शहीद के लोगों ने तिरंगे का रूप दे कर ताजिया बनाया और हजरत ईमाम हुसैन की शहादत को याद किया।

इस मौके पर मो० दानिश, मो०नूर, छोटी, मो०सोनू, मो०अफरोज, मो०सेराज मुख्य रूप से शामिल थे।

One comment on “तिरंगे का रूप देकर बना शानदार ताज़िया
  1. Amar Jyoti Bharti says:

    Wow, good initiative by indian muslim. I m always with indian muslim who are dedicated for our country.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.