आज दिन रविवार को मुहर्रम की 10 तारीख़ यानी यौमे आशूरा के दिन ताज़िए और अखाड़े के साथ जुलुश निकाले जायेंगे। शहरी क्षेत्र के सभी ताजिएे जुलुश के साथ घुमकर वापस चौक पर स्थापित कर दिए जायेंगे जिसका पहलाम कल सोमवार को किया जायेगा जबकि जिनोरिया, तरारी, मुस्लिमबाद आदि ग्रामीण क्षेत्रों से आये ताज़िए का पहलाम रविवार को ही रात्री में हो जाएंगे। मुहर्रम को लेकर सभी कमिटियों द्वारा तैयारीयां पूरी कर ली गई हैं।
