संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर एवं एसडीपीओ संजय कुमार ने बुधवार की देर शाम शहर में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रतिनियुक्ति स्थल का औचक निरीक्षण किया।एसडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जांच किया गया कि चिंहित स्थानों एवं पूजा पांडालों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात हैं या नहीं।कहीं कोई ऐसी शिकायत नहीं पायी गयी है।जानकारी के अनुसार,दाउदनगर अनुमंडल में 98 स्थानों एवं पूजा पांडालों के पास दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।दाउदनगर थानाक्षेत्र के 28,ओबरा के 17,खुदवां के 8,हसपुरा के 21,देवकुंड के 4,गोह के 7,बंदेया के 7 एवं उपहारा के 6 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जा रही है।एसडीपीओ ने बताया कि पर्व त्योहारों के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।