दाउदनगर गया रोड से सटे पुराना अनुमंडल कार्यालय के पीछे स्थित नीलकोठी में सूर्यमंदिर का शिलान्यास किया गया।मंत्रोच्चार के साथ मंदिर निर्माण हेतु भूमी पूजन किया गया।आयोजकों में शामिल बली चौधरी,अनील कुमार,संजय सिंह,पुरी जी आदि ने बताया कि तरार पंचायत में 1862 का ब्रीटीशकालीन नील कोठी अवस्थित है।यहां प्राचीन हनुमान मंदिर है।यहीं स्थित जमीन पर सूर्यमंदिर का निर्माण हेतु भूमीपूजन किया गया है।जनसहयोग से सूर्यमंदिर का निर्माण किया जाना है।