वाहन के चपेट में आने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-

दाउदनगर थाना क्षेत्र पसवां गांव के पास चौदह वर्षीय बालक की मौत एक वाहन के चपेट में आने से हो गई। मृतक का नाम विशुल कुमार पिता राम कुमार ग्राम पसवां का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से साईकिल लेकर किसी कार्य से जिनोरिया के लिये निकला था जैसे ही पसवां मोड़  एन एच 139 रोड पर पहुँचा तभी दाउदनगर की ओर से तेज़ रफ़्तार में आती बोलोरो के चपेट में आ गया जिससे तत्काल घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने लगभग चार घण्टे तक एन एच 139 को जाम कर दिया। सुचना मिलते ही घटना स्थल पर रालोसपा के चन्द्रभूषण वर्मा,व्युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार, युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वहां से जाम हटवाया। घटनास्थल पर उपस्थित लोग मृतक के घर वालों को उचित मुवावजा देने की मांग कर रहे थे।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने तत्काल कबीर अंत्येष्टि से 3000 एवं मुआवजा के रूप में बीस हज़ार का चेक दिया उसके बादजाम हटा। बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.