कम मजदूरी देने का लगाया आरोप

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

दाउदनगर में अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर सिंचाई विभाग के अकुशल मजदूरों ने ज्ञापन सौंप कर सिंचाई विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों पर अकुशल मजदूरों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी भुगतान करने का आरोप लगाया है।सिंचाई विभाग के दाउदनगर खरांटी, एवं अगनूर सिंचाई डीवीजन के काफी संख्या में अकुशल मजदूर मंगलवार की दोपहर एसडीओ कार्यालय पहुंचे और एसडीओ अनीस अख्तर को ज्ञापन सौंपा। अरविंद कुमार, बृजेश पासवान, नंद प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार ,माधो राम, केशो सिंह ,देवपूजन ठाकुर, रघुवंश कुमार ,जयराम पासवान, जयराम सिंह ,संतोष कुमार समेत 45 मजदूरों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2017 से न्यूनतम मजदूरी 242 रुपया प्रतिदिन निर्धारित कर दिया गया है ।वे लोग महीने में 30या 31 दिन काम करते हैं। इन लोगों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि कनीय अभियंता द्वारा 242 रुपए के स्थान पर 206 रुपये भुगतान किया जा रहा है ,जो गलत है। 242 रुपए मजदूरी की मांग करने पर कनीय अभियंता 206 रुपये से ज्यादा नहीं देने की बात कह रहे हैं। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि कथित रूप से 2 प्रतिशत की कटौती की जाती है और रविवार के काम के बदले मजदूरी नहीं दिया जाता है। इन मजदूरों ने 242 रुपए की दर से मजदूरी भुगतान कराने का अनुरोध एसडीओ से किया है ।ज्ञापन के साथ विभाग द्वारा निर्गत पत्र की छायाप्रति भी संगठन की गई है इन मजदूरों के साथ रहे लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान ने एक प्रेस बयान जारी कर आरोप लगाया है कि इन अकुवल मजदूरों की दैनिक मजदूरी में विभागीय अधिकारियों द्वारा व्यापक रूप से अनियमितता बढ़ती जा रही है इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.