विवेकानन्द मिशन स्कुल दाउदनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान ”भारत स्वच्छता मिशन” के तहत ” स्वच्छता ही सेवा”के 15सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे महाअभियान अन्तर्गत सुबह की प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवंशिक्षकों ने विद्यालय परिसर की सफाई की। संस्था के निदेशक डा. शम्भू शरण सिंह ने परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की।विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए संकल्प सिद्घि सेस्वच्छता सिद्घि जैसे मूल-मंत्र को देश के विकास में सर्वोपरि बताया। गाँव से लेकर शहर तक के लोगों को स्वच्छता अपनाने की सलाह दी। स्वच्छता कोअंगीकार करने पर बल दिया। खुले में शौच न करने, शुद्घ जल पान करने तथा
पर्यावरण की रक्षा करने की बात कही।उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से बीमारी की संभावना कम जाती है तथा आय की बचत होती है। इसे अपनाने से ही देश में विकास की गंगा बहेगी तथा गाँधी जी के स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। इसअभियान में मैनेजर, सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य, चन्द्रशेखर नायक, शिक्षक,दिनकर प्रसाद शर्मा, ब्रजेश कुमार, लोकेश पाण्डेय, विमल मिश्रा तथा छात्र और छात्राओं अपना योगदान दिया। दुर्गापूजा
की छुट्टी के बाद एक विशाल सफाई अभियान की योजना बनी है जिसके तहत पूरे दाऊदनगर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ का अभियान चलायेगा।
